हिंसक झड़प में तब्दील हुई मामूली कहासुनी, स्कूटर छू जाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

Delhi News: A minor altercation turned into a violent clash, a young man was stabbed to death in a fight over touching a scooter, Murder in Delhi, Delhi Police, Crime in Delhi, Murder in Delhi, Murder over touching a scooty, Delhi Police, Crime in Delhi- #MurderCase, #LatestNews, #delhi, #DelhiPolice, #MurderCase, #Crime

Delhi News: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्कूटर हल्का-सा छू जाने को लेकर कहासुनी के बाद आरोपियों ने स्कूटर पर सवार 20 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने शनिवार यानी की आज 28 जून को ये जानकारी दी।

Read Also: शिमला, हमीरपुर समेत कई जिलों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पुलिस ने बताया कि रानी गार्डन के निवासी यश को शुक्रवार 27 जून की रात करीब नौ बजकर 41 मिनट पर लक्ष्मी नगर के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रिहान, मोहम्मद अमान और लकी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार यश स्कूटर से घर जा रहा था, तभी उसका दोपहिया वाहन कथित तौर पर रिहान को छू गया, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हुई। उन्होंने बताया कि रिहान के दो साथियों अमान और लकी भी इस विवाद में शामिल हो गए।

Read Also: बाघिन और 4 शावकों की जहर से मौत, शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने यश का गीता कॉलोनी पुस्ता फ्लाईओवर की ओर पीछा किया। पीछा करने के दौरान अमान ने कथित तौर पर यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने यश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *