मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र बवाना की समस्याओं के बारे में अच्छे से पता है, अब बस विकास होगा- मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह

Delhi News: I am well aware of the problems of my constituency Bawana, now only development will happen - Minister Ravindra Indraj Singh, Delhi BJP, Delhi CM, who will become the Chief Minister of Delhi, Ravinder Indraj, ravinder indraj singh, ravinder indraj singh bawana, who is ravinder indraj singh

Delhi News: दिल्ली के मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने शुक्रवार यानी की आज 21 फरवरी को कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र बवाना की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्हें हल करने के लिए काम करेंगे।

Read Also: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित अपने आवास पर समर्थकों से की मुलाकात

दिल्ली में नवगठित रेखा गुप्ता सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले पहली बार विधायक बने रविंदर इंद्राज सिंह बीजेपी के अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा के सक्रिय सदस्य रहे हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली कैबिनेट में रविंद्र इंद्राज सिंह दलित चेहरा हैं। उन्होंने बवाना (एससी आरक्षित) सीट से आम आदमी पार्टी (एएपी) के जय भगवान उपकार को 31,000 से ज्यादा मतों से हराया।

Read Also: अगरतला में किराए के कमरे में मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस

रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि उसका निर्वहन करने के लिए लगातार पांच साल चुनाव हारने के बाद निरंतर मैं समाज के बीच रहा हूं, तो समाज का विश्वास मतों के रूप में मुझे मिला है, आशीर्वाद के रूप में मिला है। दिल्ली की दूसरी बड़ी जीत दर्ज की है और निरंतर साथ रहने के साथ-साथ मुझे क्षेत्र के विकास के बारे में या खामियों के बारे में बहुत अच्छे से पता है, तो निरंतर विकास होने वाला है।

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *