Delhi News: छह बार की विश्व मुक्केबाज चैंपियन मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित आवास पर चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब वो (मैरी कॉम) मेघालय के सोहरा में मैराथन कार्यक्रम में भाग लेने गई थीं। अधिकारियों ने शनिवार को ये जानकारी दी। Delhi News
मैरी कॉम ने मैराथन आयोजकों को बताया कि जब वो इस आयोजन के लिए पूर्वोत्तर राज्य में थीं, तब उन्हें राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने घर में चोरी की खबर मिली। Delhi News
Read Also: Haryana News: फरीदाबाद में फरीदाबाद में मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने सोहरा में मैराथन आयोजकों से कहा, “मैं डरी हुई और चिंतित हूं, क्योंकि मुझे आज दिल्ली लौटना था। चोरी इसी सप्ताह की शुरुआत में हुई थी।” Delhi News
उन्होंने बताया कि चोरी की गई वस्तुओं का विवरण अभी पता नहीं चल पाया है और दिल्ली वापसी पर ही इस संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि उनके एक करीबी सहयोगी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोर उनके घर से एक टेलीविजन सेट और अन्य सामान ले गए हैं। Delhi News
Read Also: Delhi Police: स्वयंभू धर्मगुरु चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार
उसने कहा, “उनके पड़ोसियों ने उन्हें (मैरी कॉम) बताया कि ये घटना इस सप्ताह की शुरुआत में हुई थी।
उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है।” मैरी कॉम मणिपुर की रहने वाली हैं और उन्हें भारत के नामचीन एथलीट में शुमार किया जाता है। Delhi News