Delhi News: दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के गुरुवार 20 फरवरी यानी की आज होने वाले शपथग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 25,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं।
Read Also: दोपहर 12 बजे रेखा गुप्ता लेंगी CM पद की शपथ, जानें मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा शामिल?
इस समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि हमने 25 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 15 से ज्यादा कंपनी को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान और उसके आसपास पांच हजार से ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। इसके अलावा रणनैतिक रूप से अहम करीब 2,500 स्थानों की पहचान की गई है और वहां पहले से ही भारी बल की तैनाती की गई है। पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।
Read Also: NDRF ने 1,300 नाविकों को बुनियादी जल बचाव कौशल में किया प्रशिक्षित
बीजेपी ने पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) को हराकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में 50 साल की रेखा गुप्ता को दिल्ली विधानसभा में सदन की नेता चुना गया। बाद में रेखा गुप्ता ने उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। पुलिस ने बताया कि सिर्फ अधिकृत लोगों को ही कार्यक्रम की जगह के पास जाने की अनुमति होगी और यातायात के सुचारू प्रबंधन के लिए योजना तैयार की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित लगभग 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि एआई के आधार पर चेहरे की पहचान करने वाले सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गली-मोहल्ले पर नजर रखी जा रही है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter