Delhi के ‘जामा मस्जिद’ के पास दुकान की गिरी छत, 7 लोग हुए घायल

Delhi News: Roof of shop collapses near 'Jama Masjid' of Delhi, 7 people injured, Jama Masjid, Jama Masjid area, shop roof collapsed, LNJP hospital, Delhi news, #delhi, #delhincr, #masjid, #delhimasjid, #LNJPHospital-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi News: दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में एक दुकान की छत गिर गई। जामा मस्जिद क्षेत्र के चितली बाजार में एक दुकान की छत गिर गई, जिससे सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। LNJPP अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।

Read Also: America: डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला… सख्त हुए बाइडेन, कहा- इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

बता दें, पुरानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में एक सड़क धंसने से एक मस्जिद अचानक भरभराकर गिर गई। दिल्ली के आम आदमी पार्टी शासित एमसीडी की नाकामियों पर भाजपा ने ठीकड़ा फोड़ा। इस मामले में स्थानीय पार्षद राफिया माहिर ने कहा कि उनका घर मस्जिद के पास है। मस्जिद को लगभग 25 वर्ष पहले पुनर्निर्माण किया गया था। उनका दावा था कि मस्जिद लगभग 200 साल पुरानी है।

Read Also: मेरे दाहिने कान पर गोली लगी है… रैली में फायरिंग के बाद आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं

स्थानीय लोगों ने जमीन धंसते हुए देखकर पुलिस, नगर निगम और फायर को बताया। स्थानीय पुलिस प्रशासन और एमसीडी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे जब मस्जिद गिरी। लोग पहले से ही वहां से बाहर चले गए थे। इससे पहले मई में जामा मस्जिद के पास किनारी बाजार में एक दुकान में आग लगी थी। दुकान में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। स्थानीय पुलिस को आग लगने की घटना की जांच के लिए सूचना दी गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *