Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले वाल्मीकि समुदाय के नेता उदय गिल अपने समर्थकों के साथ मंगलवार यानी की आज 28जनवरी को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सबाल्टर्न मीडिया फाउंडेशन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वाल्मीकि लोगों की संख्या 12 लाख से ज्यादा है।
Read Also: हुबली में युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार
वाल्मीकि नेता उदय गिल ने बताया कि हम उन घरों में दीया जलाने जा रहे हैं जहां सदियों से अंधेरा है। हम मुद्दों की बात करते हैं। एक आपने कहावत सुनी होगी, आम आदमी की जो मांग है, जो उनकी डिमांड है, जो उनकी जरूरत है वो रोटी, कपड़ा और मकान, रोजगार, शिक्षा, सड़क, हॉस्पिटल ये हमारा विजन है और इसी विजन के तहत मैं आज आम आदमी परिवार के साथ मिलकर कदम मिलाकर चलूंगा। ये मैं शपथ लेता हूं, आज। मैं इस परिवार में अपना महत्वपूर्ण सहयोग और नई दिल्ली विधानसभा हमारी विधानसभा है। हमारा पूरा परिवार आया है वाल्मीकि कम्यूनिटी के सभी लोग यहां पर प्रमुख लोग आए हैं, हम मान्यवर के साथ कंधे से कंधा और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज हम आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं।
Read Also: क्या आंखों के सामने छा जाता है धुंधलापन? ना करें लापरवाही, पड़ सकता है भारी
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम सबके लिए बहुत खुशी की बात है कि वाल्मीकि समाज के बड़े नेता एनडीएमसी में लंबे समय तक कार्यरत रहे, आदरणीय उदय गिल जी, अपने तमाम साथियों के साथ आज आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हो रहे हैं और इनके आने से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में और पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल मिलेगा। मैं ह्दय की गहराइयों से उदय गिल जी का स्वागत करता हूं और उनसे अनुरोध करता हूं कि अवसर पर अपना विचार रखें। आदरणीय उदय गिल जी जो आज केजरीवाल साहब की नीतियों से प्रभावित होकर जो समाज के वंचित तबके के लिए, समाज के अंतिम आदमी के लिए, शिक्षा, इलाज, बिजली पानी, मूलभूत सुविधाओं की बात करती है, उस केजरीवाल की नीति से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मैं उदय गिल जी से अनुरोध करूंगा कि अपनी बात रखें।
