Gujarat Drug Raid : दिल्ली और गुजरात पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में गुजरात के अंकलेश्वर से लगभग 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये जब्ती दिल्ली में 700 किलोग्राम कोकीन की बरामदगी से जुड़ी है।इसके साथ ही अब तक 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना बरामद की जा चुकी है। इस मामले में अब तक 12 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Read also-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अल्जीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित कर दिया बड़ा बयान
कोकीन बरामद की गई- दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 700 किलोग्राम कोकीन की पिछली जब्ती की जांच के दौरान, स्पेशल सेल ने पाया कि ड्रग्स अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी से लाए गए थे।अधिकारी ने बताया कि रविवार को स्पेशल सेल की एक टीम को गुजरात भेजा गया और कंपनी के गोदाम से कोकीन बरामद की गई, साथ ही मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।पुलिस ने कहा कि आरोपियों से दुबई और यूके से चल रहे कथित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के संबंध में आगे की पूछताछ की जा रही है।
Read also-गौशाला में लेटने से ठीक होता है कैंसर, यूपी सरकार के मंत्री संजय गंगवार ने किया ये दावा
चार लोगों को किया गिरफ्तार – 2 अक्टूबर को स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की थी जिसकी कीमत 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। बाद में दो आरोपितों को अमृतसर और चेन्नई से पकड़ा गया।फिर एक हफ्ते में ड्रग्स की दूसरी बड़ी खेप में स्पेशल सेल ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली में एक किराए की दुकान से 2,080 करोड़ रुपये की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की।गुरुवार को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड से एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। वह इस मामले में सातवीं गिरफ्तारी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter