दिल्ली (साहिल भांबरी की रिपोर्ट): दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एक लाख के इनामी बदमाश भरत भंडारी को इंडो नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। भरत पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था। सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर इंडो नेपाल बॉर्डर के पास से भरत को दबोचा है। 2004 में भारत ने अपने साथी के साथ मिलकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।
स्पेशल सेल ने 5 साल से फरार चल रहे बदमाश भरत भंडारी को गिरफ्तार किया है भरत भंडारी पिछले 5 सालों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने बदमाश भरत पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था। दरअसल भरत ने अपने साथी के साथ मिलकर 2004 में वसंत विहार इलाके में रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या की थी। उनके घर से लाखों रुपए का कैश और गोल्ड लेकर फरार हो गए थे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिनों बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जहा कोर्ट ने दोनो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन बदमाश भरत जेल मे बैठकर बाहर निकलने की साजिश रच रहा था उसी दौरान किसी बहाने का सहारा लेते हुए कोर्ट से पैरोल मांगी जहा कोर्ट ने कुछ दिनों के लिए भरत को पेरोल पर बाहर आने की इज्ज़त दी।
Read also: पीएम मोदी शंघाई शिखर सम्मेलन SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए आज उज्बेकिस्तान की यात्रा पर
पूछताछ में खुलासा हुआ की पैरोल पर बाहर आने के बाद भरत नेपाल भाग गया था और नेपाल में छिपा हुआ था और अक्सर गोरखपुर महाराजगंज यूपी में आना लगा रहता था पुलिस के मुताबिक 2004 में उसके माता-पिता वसंत विहार इलाके में लेफ्टिनेंट जनरल के घर पर काम करते थे फिर उसके माता-पिता ने भरत को उनके वहां काम पर लगा दिया लेकिन पैसों के लालच में आकर भरत ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे डाला। कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गया था फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य पनाह देने वालों की तलाश कर रही है। Moosewala murder case update
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
