नई दिल्ली। (दिवांशु मल्होत्रा की रिपोर्ट) – दिल्ली के धौला कुआं इलाके में शनिवार सुबह एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक आतंकी आईएसआईएस से संबंधित बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक आतंकी को एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया है और उसके पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के साथ कुछ हथियार भी बरामद किये गए हैं। डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक फायरिंग के बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ आतंकी की मुठभेड़ हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार दिल्ली में आतंकी किस मकसद से रह रहा था।
गौरतलब है कि दिल्ली में 15 अगस्त से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। इसके बाद से ही पुलिस काफी सतर्क थी और इसी दौरान पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में पुलिस ने आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। अब सूत्रों के मुताबिक पुलिस और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। दिल्ली के अलावा देश के बॉर्डर और जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षाबल लगातार अलर्ट पर हैं जिसके कारण बॉर्डर पार से भारत में घात लगाकर घुसने को तैयार आतंकी भी देश में घुसने में नाकाम हो रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में एक आतंकी को तो पकड़ लिया गया है अब उससे पूछताछ करके उसके साथियों के बारे में भी जानकारी निकालने की कोशिश की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

