Delhi Politics: महिला समृद्धि योजना को लेकर AAP ने खोला BJP के खिलाफ मोर्चा, सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

 AAP on BJP:

AAP on BJP: आम आदमी पार्टी ने शनिवार को महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।एएपी नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी दिल्ली में बीजेपी द्वारा किए गए “अधूरे” वादों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, जिसमें महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देना शामिल है।आतिशी ने कहा, “पीएम मोदी नहीं, बल्कि ‘जुमला बैंक’ दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये देगा।”

Read Also: तनिष्क शोरूम डकैती मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़… 1 बदमाश की मौत, 3 STF अधिकारी घायल

सौरभ भारद्वाज, नेता, आम आदमी पार्टी: प्रधानमंत्री जी का वादा था, दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपय महीना देना था और आठ मार्च से पहले देना था। आज 22 मार्च हो गई तो हम बैंक ऑफ जुमला का एक चेक लेकर आए हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को ये याद दिला रहे हैं कि आप ने दिल्ली का वादा अभी तक पूरा नहीं किया है।

Read Also: आरा में ज्वेलरी शोरूम में डकैती के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

आतिशी, नेता, एएपी: देखिए, ये प्रोटेस्ट नहीं है। हम लोग दिल्ली की महिलाओं को बता रहे हैं कि ये जो 2,500 रुपये आने हैं, ये जुमले वाले बैंक से ही आने हैं। मोदी जी ने कहा था कि आठ मार्च को दिल्ली की सब महिलाओं के खाते में 2,500 रुपय आएंगे। आज तारीख हो गई है 22 मार्च भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने हो गया एक महीने से ज्यादा।अब तो लग रहा है जुमले वाले बैंक से ही 2,500 रुपय आने वाले हैं। असल में मोदी जी पैसे देने वाले नहीं हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *