Delhi Politics: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि भलस्वा लैंडफिल को मार्च 2026 तक साफ कर दिया जाएगा।इसके साथ ही बीजेपी नेता सिरसा ने ये भी साफ किया कि भविष्य में दिल्ली में कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दिया जाएगा।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि लैंडफिल से 35 प्रतिशत कचरा पहले ही साफ किया जा चुका है।उन्होंने उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना को भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ को साफ करने के उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
Read also-Bihar Politics: CM नीतीश के बयान से विधानसभा में गरमाई सियासत, तेजस्वी यादव पर दिया बड़ा बयान
2,000 बांस के पौधे लगाए गए- उन्होंने कहा, “भलस्वा लैंडफिल कभी 70 एकड़ में फैला कूड़े का पहाड़ था। जब से उप-राज्यपाल ने इस परियोजना पर काम शुरू किया है, तब से लगभग 35 प्रतिशत कचरा हटा दिया गया है।सिरसा ने यहां बांस रोपण अभियान के दौरान पीटीआई वीडियो को बताया कि 70 एकड़ में से 25 एकड़ भूमि को फिर से उपयोग के योग्य बना लिया गया है। इस पुनः प्राप्त भूमि पर पांच एकड़ में 2,000 बांस के पौधे लगाए गए हैं।
Read also-UP News: उत्तर प्रदेश में हुआ दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार नहर में गिरी..चार लोगों की मौत
कचरे के नए पहाड़ न बनें- उन्होंने कहा, “दिसंबर 2025 तक कचरा इतना कम हो जाएगा कि वे दूर से दिखाई नहीं देगा। मार्च 2026 तक भलस्वा लैंडफिल को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। हमारा लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि तीनों लैंडफिल क्षेत्रों में काम जारी रहे, ताकि कचरे के नए पहाड़ न बनें।
