Delhi Press Conference: हरियाणा चुनाव का जिक्र कर वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Delhi Press Conference

Delhi Press Conference: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि 25 लाख वोटों की ‘चोरी’ हुई, जिससे कांग्रेस की जीत को हार में बदल दिया गया। इसे उन्होंने ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ का नाम दिया है। Delhi Press Conference

राहुल गांधी मंच पर स्लाइड्स दिखाते हुए आरोप लगाए है।राहुल गांधी ने कहा कि”हरियाणा में 2 करोड़ वोटर थे, लेकिन 25 लाख फर्जी वोटर जोड़े गए। ये 12.5% है – हर आठवें वोटर पर सवाल! हमने ‘H फाइल्स’ तैयार की हैं। ये सबूत हैं कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और अमित शाह के साथ मिलकर लोकतंत्र को बर्बाद कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पोस्टल बैलट और एग्जिट पोल्स में कांग्रेस जीत रही थी लेकिन ‘सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन’ से सब चुरा लिया गया।”

Read Also: अमेरिका में सरकारी कामकाज बंद होने का बना रिकॉर्ड, शटडाउन को हुए 36 दिन

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में 5.21 लाख डुप्लिकेट वोटर, 93,174 अमान्य एंट्रीज और 19.26 लाख बल्क वोटर्स थे। राहुल गांधी ने सबसे चौंकाने वाला उदाहरण दिया कि एक ब्राजीलियन मॉडल की फोटो को ‘सीमा’, ‘स्वीटी’, ‘सरस्वती’ जैसे नामों से 22 बार 10 अलग-अलग बूथों पर वोटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया। Delhi Press Conference

राहुल गांधी ने कहा, “ये सिर्फ हरियाणा नहीं, पूरे देश में हो रहा है। हजारों बीजेपी कार्यकर्ता यूपी और हरियाणा दोनों जगह वोट डाल रहे थे।” प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी का चुनावी नतीजे से ठीक पहले वाला पुराना वीडियो भी दिखाया इसमे मुख्यमंत्री  वो ‘व्यवस्था’ हो जाएगी की बात कर रहे है। राहुल गांधी ने कहा कि”सीएम सैनी चुनाव के दो दिन बाद मुस्कुराते हुए कह रहे थे – ‘हमारी व्यवस्था है’। ये व्यवस्था वोट चोरी की थी! 3.5 लाख वोटर्स को डिलीट कर दिया गया, बिना वेरिफिकेशन के।  Delhi Press Conference

Read Also: अमूल को आईसीए की सहकारिता रैंकिंग में मिला शीर्ष स्थान

राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘हाउस नंबर जीरो’ पर झूठ बोल रहे हैं – ये होमलेस वोटर्स के नाम पर फर्जीवाड़ा है।” Delhi Press Conference

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कुछ प्रभावित लोगों को स्टेज पर बुलाया। एक ने बताया, “मेरा नाम विकलांगता के कारण काट दिया गया। ये अन्याय है।” गांधी ने युवाओं से अपील की, “जनरेशन Z, ये तुम्हारा भविष्य चुरा रहा है – अधिकार, आरक्षण, नौकरियां सब खतरे में। बिहार चुनाव में ये दोहराया जाएगा, लेकिन हम वही चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को ‘गलत और बेबुनियाद’ बताया। उनका कहना है कि हरियाणा में 2 करोड़ वोटर्स में से कोई बड़ी अपील नहीं आई, और केवल 22 इलेक्शन पिटिशन पेंडिंग हैं। लेकिन कांग्रेस का कहना है कि ये ‘हाइड्रोजन बम’ है – और अभी और सबूत आएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *