Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार शाम को मौसम में अचानक बदलाव से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बादल और हल्की बूंदा-बांदी के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। दिल्ली से सटे नोएडा में भी हल्की बूंदा बांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।बुधवार को दिल्ली में शाम करीब सवा चार बजे अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read also-Water Crisis: दिल्ली में पानी बरबाद करने वाले हो जाए सावधान ! केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,(maximum temperature in Delhi’s Mungeshpur) जो राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का सर्वाधिक तापमान है।दिल्ली,नोएडा,गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।आकाश में बादल छाए हुए हैं। दिल्ली में 20-30 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इससे लाखों लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली।
Read also-Delhi Weather: इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान, गर्मी से बचाव के लिए जू में किए गए खास इंतजाम
बता दें कि दिल्ली में मुंगेशपुर के अलावा नजफगढ़, नरेला, पूसा, जाफरपुर जैसे इलाकों में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी महसूस हुई और इन इलाकों में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया. इस बीच दिल्ली में बिजली की डिमांड भी बढ़ी। दिल्ली से सटे नोएडा में भी अचानक कड़ी धूप के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। इससे दिल्ली-NCR के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान यहां पर 46 डिग्री के ऊपर पहुंच गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter