Delhi: दिल्ली में जानलेवा बनी बारिश, अंडरपास में बारिश से भरे पानी में डूबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Delhi Heavy Rain

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में भारी बारिश के अगले दिन दो जगहों पर तीन लोग डूब गए। इनमें एक अंडरपास है।एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली के एसपी बडाली में मेट्रो के पास सिरसपुर अंडरपास के पास हुई। वहां शनिवार दोपहर ढाई-तीन फीट पानी भर गया था।पुलिस को दोपहर करीब 2.25 बजे लड़कों के डूबने की सूचना मिली। एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई। अधिकारी ने बताया कि सर्च अभियान चलाया और फायर ब्रिगेड की मदद से शव बरामद किया गया।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – बीते कुछ दिनों से  देश की राजधानी दिल्ली भारी जल संकट और भीषण गर्मी से जूझ रही थी। मानसून से आई बारिश के कारण आज दिल्ली में  जलमग्न हो गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 228.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इससे पहले 28 जून 1936 को 235.5 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने फिलहाल अगले  दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया।

Read also-T20 World Cup ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई, देशभर में मनाया गया जश्न

मृतक युवक की हुई पहचान – उन्होंने बताया कि एक लड़का सिरसपुर का रहने वाला था। दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि दोनों की मौत डूबने से हुई है।शवों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है।एक और अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना शुक्रवार सुबह छह बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हुई। वहां अंडरपास में एक शख्स डूब गया।उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान जैतपुर के दिग्विजय कुमार चौधरी (60 साल) के रूप में हुई है।

Read also-केंद्रीय खेल मंत्री ने NIS पटियाला पहुंचकर पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से की मुलाकात

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि चौधरी स्कूटर पर सवार थे और शुक्रवार को भारी बारिश के समय गहरे पानी में फंस गए थे।उन्होंने बताया कि कुछ राहगीरों ने उन्हें पानी में बेहोश पाया।पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों में पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *