दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जारी हैं। रविवार को कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच कर्तव्य पथ पर जवान परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल कर रहे हैं।दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में लगभग जीरो विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा।सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से विजय चौक और इसके आस-पास के इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है।
Read also -हरियाणा दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, क्यों कही ‘पंच परिवर्तन’ की बात ?-जानिए
कड़कड़ाती ठड़ और घने कोहरे के बीच जहां दिल्ली के लोग रजाई से निकलने में कतरा रहे हैं, वहीं, दूसरी ओर जवानों की टोली कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवसके पहले रिहर्सल कर रही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड आयोजित होना है. 26 जनवरी को होने वाले परेड के लिए बीते कई दिनों से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कड़ाके की ठण्ड में सुरक्षा बलों के विभिन्न विभागों के द्वारा रिहर्सल जारी है. ऐसे में आज सुबह भी कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस परेड रिहर्सल आयोजित की गई.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
