नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुंलद हो गए है कि, आए दिन गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब नया मामला पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके से सामने आया है। यहां के घोंडली चौक पर आज मंगलवार सुबह-सबुह कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक दूध सप्लाई करने वाले शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। आनन-फानन में शख्स को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दूध सप्लायर पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
दरअसल, यह पूरा मामला शाहदरा जिले के थाना कृष्णा नगर के घोंडली चौक का है। जहां आज सुबह लगभग 6:30 बजे स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने जीतू चौधरी नाम के एक शख्स पर 5 से 6 राउंड फायरिंग कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक जीतू पिछले काफी समय से दूध सप्लाई का काम करता है। अपने डेली रुटीन की तरह ही जब वह मंगलवार सुबह के वक़्त दूध सप्लाई के लिए निकला और घोंडली चौक तक पहुंचा तो उसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान 3 से 4 गोलियां जीतू को लगी। आनन-फानन में उसे पास के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read Also – भारी बारिश के बीच स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा फिर शुरू
जांच में जुटी पुलिस CCTV कैमरें खंगाल रही
वहीं दूसरी ओर वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। वहीं कार्रवाई करते हुए पुलिस घोंडली चौक के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है और फायरिंग करने वाले तीनो अज्ञात बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। वहीं इसके अलावा पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि वो कौन अज्ञात बदमाश थे जिन्होंने जीतू चौधरी पर फायरिंग की। लेकिन अभी तक फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाश पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा हर एक प्रयास किए जा रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
