(अजय पाल): दिल्ली एनसीआर में इन दिनों सर्दी का कहर जारी है।सर्दी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में भीषण शीतलहर और कोहरे को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया।

दिल्ली के स्कूलों में सर्दी व कोहरे के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है।शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली में कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक के स्कूल अगले 5 दिन बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली में विंटर वेकेशन को वापस करने का फैसला लिया गया था। आदेश में कहा गया था कि सर्दियों की छुट्टियां अगले आदेश तक नहीं बढ़ाई जा सकती है।
Read also-हिंसा के बीच बांग्लादेश में मतदान जारी, 17 पोलिंग बूथ आग के हवाले, शेख हसीना ने वोट डालकर की भारत की तारीफ
नोएडा में 8वीं तक के स्कूल 14 तक बंद – बता दें कि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश पर जनपद में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं दस बजे से तीन बजे पूर्व की तरह चलती रहेगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

