Delhi liquor scam: प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की तरफ से तीसरी बार समन भेजने पर भी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने के एक दिन बाद गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े ईडी के तीसरे समन को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने राज्यसभा चुनाव, गणतंत्र दिवस की तैयारियों और जांच एजेंसी के ‘खुलासा नहीं करने और जवाब नहीं देने के रवैये’ को उसके सामने पेश नहीं होने का कारण बताया।
Read also-दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है
प्रवर्तन निदेशालय को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने ये भी कहा कि उन्हें उसकी भेजी गई किसी भी प्रश्नावली का जवाब देने में खुशी होगी। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया कि केजरीवाल को समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया।पार्टी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से दूर रखने के लिए भेजा गया ईडी का समन “पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित” है।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

