दिल्ली स्कूल में छात्र ने की सुसाइड, अभिभावक सड़कों पर उतरे, शिक्षक पर आरोप, कड़ी कार्रवाई की मांग

Delhi Student Suicide, 16 year old death, metro station incident, suicide note, organ donation wish, teacher harassment, school mental torture, Rajendra Place suicide, Delhi police investigation, student depression case

Delhi Student Suicide : दिल्ली के एक स्कूल में टीचरों द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने पर एक स्टूडेंट के सुसाइड करने के बाद, गुरुवार को कई छात्रों के अभिभावकों ने विरोध-प्रदर्शन किया और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूल के बाहर पोस्टर लेकर नारेबाजी की।उन्होंने स्टूडेंट के लिए इंसाफ और इसके लिए जिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ सख्त एक्शन को कहा।Delhi Student Suicide Delhi Student Suicide

Read also- Delhi NCR Air Pollution : राजधानी में बढ़ा प्रदूषण संकट, AQI 400 का पार, हालात गंभीर

मंगलवार सुबह एक 16 साल के स्कूल के लड़के ने अपनी ड्रामा क्लास में जाने के बाद अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल के क्लास 10 के स्टूडेंट ने दोपहर 2.34 बजे सेंट्रल दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से छलांग लगा दी। उसे पास के बीएलके हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने ऑर्गन डोनेट करने की मांग की और कहा कि किसी भी बच्चे को वो तकलीफ न झेलनी पड़े जो उसने झेली।
अपने नोट में, उसने कुछ टीचरों के नाम लिए और उन्हें लंबे समय तक मेंटल हैरेसमेंट के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Read also- ED ने अनिल अंबानी के रिलायंस समूह के खिलाफ मामले में करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की

उसके पिता ने आरोप लगाया कि उनका बेटा महीनों से स्कूल में उसके साथ हो रहे बर्ताव से परेशान था।एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि मौके पर मिले सुसाइड नोट में लड़के ने अपनी पहचान बताई और पढ़ने वाले से एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहा। उसने लिखा कि स्कूल स्टाफ की लगातार डांट की वजह से उसने सुसाइड कर लिया और अपने माता-पिता और बड़े भाई से माफी मांगी। उसने ये भी कहा कि उसके ऑर्गन डोनेट कर दिए जाएं।पुलिस ने कहा कि आरोपों और सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।Delhi Student Suicide Delhi Student Suicide Delhi Student Suicide

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *