Delhi University : दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ सेंटर में सोमवार को कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने सिलेबस खत्म होने से पहले एग्जाम कराने के लिए खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
Read Also: Delhi: बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंचीं 15 दमकल गाड़ियां
बता दें कि परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर सुबह से ही सैकड़ों छात्र कैंपस में जमा हो गए थे। प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा है कि सिलेबस खत्म होने से पहले ही एग्जाम कराए जा रहे है। उनका दावा है कि लॉ फैकल्टी में साल में 2 बार एग्जाम कराए जाते हैं, लेकिन उनके साल में 3 बार एग्जाम लिए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों के मुताबिक जब उन्होंने लॉ फैकल्टी की डीन से मिलने की कोशिश की तो प्रशासन ने उन्हें रोक किया।
Read Also: Madhya Pradesh: इंदौर में भिखारियों को भीख देने वालों पर होगी FIR
इसके साथ ही एक छात्र ने कहा है कि हम सुबह 10 बजे से ही शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे। हमारी मांग थी कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए, क्योंकि हमारा सिलेबस अभी पूरा नहीं हुआ है। बार काउंसिल का नियम है कि 1 साल में 2 सेमेस्टर होने चाहिए। लेकिन यहां 1 साल में 3 सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है। हमें इधर-उधर घुमाया जा रहा था। हमने आवेदन किया था, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जब हम डीन के कार्यालय के पास बैठे थे, तो प्रशासन ने कैंपस में घुसकर छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। हम पर आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
साथ ही कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। छात्रों के आरोपों पर लॉ फैकल्टी की डीन अंजू वली टिकू की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
Read Also: Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में एक बार फिर ग्रैप-4 लागू, AQI 400 के पार
इसके साथ ही DCP (उत्तर) राजा बंतिहा ने कहा, “हमें DU प्रशासन और लॉ फैकल्टी की डीन से लिखित में अनुरोध मिला, जिसमें उन्हें फैकल्टी से बाहर निकालने में मदद मांगी गई थी। उन्हें परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी और रात के करीब 11 बजे थे। इसलिए हम परिसर के अंदर गए, कॉरिडोर बनाया। डीन और उनके एक कर्मचारी को परिसर से बाहर निकालने में कामयाब रहे। साथ ही डीन को परिसर से बाहर निकाले जाने के बाद से छात्र गुस्से में हैं और वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उनसे बात करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
