Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड में एक बार फिर इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार यानी की आज 30 जनवरी को तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई।
Read Also: भगदड़ के बाद घर को लौटे श्रद्धालु, प्रशासन ने किए सुचारू यात्रा के इंतजाम
दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच जाने के बाद बुधवार 29 जनवरी को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण 3 को फिर से लागू कर दिए है। ग्रैप-3 लागू होने के बाद अब कई तरह के प्रतिबंध लागू हो गए हैं। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।