दिल्ली में अब बरसेंगे बादल, उसम से मिलेगी लोगों को राहत

Delhi Weather: Now clouds will rain in Delhi, people will get relief from it, delhi monsoon, delhi rain, Delhi me kaisa rahega mausam, Delhi mausam ka hal, Delhi rain news, Delhi weather report, Delhi weather forecast, Delhi weather prediction, #DelhiNews, #delhi, #delhincr, #rainydays, #rain, #mausam, #mansoon, #weather, #WeatherUpdate, #weatherforecast-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Weather: बुधवार यानी कल 10 जुलाई को दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई तो कुछ क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई। माध्यम बारिश के बावजूद भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव हुआ है। लोगों को इससे भी काफी परेशानी हुई। मौसम विभाग ने भी चार से पांच दिनों के लिए देश भर में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Read Also: Crime News: साइबर धोखाधड़ी के मामले में ओडिशा पुलिस ने किया 15 लोगों को गिरफ्तार

बता दें, राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह बारिश के बाद उमस का सामना करना पड़ा। लेकिन मौसम विभाग ने गुरुवार यानी की आज 11 जुलाई को हल्की बारिश और शुक्रवार को तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार 11 जुलाई को अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शुक्रवार 12 जुलाई को इसमें गिरावट हो सकती है और अधिकतम 33 डिग्री तापमान रह सकता है।

Read Also: Delhi News: रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा के बाद दिल्ली लौटे PM मोदी

पिछले दो दिनों से दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। इससे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन बारिश के कुछ समय बाद उमस थोड़ी बढ़ी है। यदि मौसम विभाग आज के मौसम की बात करे तो 11 जुलाई को आसमान में बादल रहेंगे। इसलिए कुछ स्थानों में बारिश में देखा जा सकता है। आज दिल्ली के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है, IMD ने कहा। दिल्ली की राजधानी में गुरुवार को अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री तापमान की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया है। अगर मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता है तो दिल्ली में से उमस भी गायब हो जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *