Delhi Weather: राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को जुलाई के आखिरी सप्ताह में बारिश का इंतजार ही रहा। मंगलवार को भी मौसम विभाग की ओर से बारिश के पूर्वानुमान के उलट तापमान में 1.3 डिग्री के उछाल और तीखी धूप ने तेवर दिखाए। आसमान में छिटपुट बादल तो रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई…Delhi Weather
Read also –समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज बजट चर्चा में हिस्सा लिया
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में मानसून के फिर से एक्टिव होने से राजधानी में बुधवार से अगले दो दिन बूंदाबांदी व हल्की बारिश की परिस्थितियां बन रही हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30 डिग्री सेल्सियस रहा।
Read also- AAP सांसदों ने संसद भवन के अंदर दिल्ली एलजी के खिलाफ किया प्रदर्शन
यूपी के मौसम का हाल : यूपी में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी बढ़त दर्ज की गई है। अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी कुछ राहत देने वाली है। प्रदेश में पिछले दो सप्ताह से जारी उमस भरी गर्मी से अब अगले कुछ दिन राहत मिलने के आसार हैं।दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में बस्ती में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कानपुर में 39 डिग्री और हरदोई में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।