आम्रपाली, फजली, लंगड़ा… आम की मिठास में डूबी दिल्ली, भारत आम महोत्सव में लोगों ने उठाए खूब लुत्फ

Bharat Aam Mahotsav 2024 , भारत आम महोत्सव , Mango Festival ,दिल्ली में आम के स्वाद , दिल्ली की खबर , Mango Exhibition Delhi Aam Mahotsav , Aam Mahotsav Delhi , Talk atora Stadium , New Delhi

Bharat Aam Mahotsav 2024: राजधानी दिल्ली में भारत आम महोत्सव का आयोजन किया गया।फलों के राजा आम के शौकीनों के लिए ये खास मौका होता है। यहां अलग-अलग वैरायटी के आमों की नुमाइश लगती है। बागवानों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों के जरिए उन्हें आमों की पुरानी किस्मों को बरकरार रखने और नई किस्में तैयार करने का मौका मिलता है।बागवान ये भी मानते हैं कि महोत्सव उन्हें बाजार बढ़ाने के लिए बड़ा मंच देता है। उन्हें यहां नए खऱीदार मिलते हैं।महोत्सव का समापन मंगलवार देर रात हुआ।

Read also –AAP सांसदों ने संसद भवन के अंदर दिल्ली एलजी के खिलाफ किया प्रदर्शन

बागवान सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि तो हम लोगों के जो नई-नई हैं मलिका है, आम्रपाली है। ये मलिका है जो हम लोग एक नई टेक्नोलॉजी मतलब आई। उसमें हम लोग बैगिंग करना मतलब चालू किया। जो बैगिंग किया जा रहा है तो आम की इतनी बढ़िया क्वालिटी इतनी अच्ची पड़ रही है, मार्केट वैल्यू भी इसकी बहुत अच्छी आ रही है।

Read also – Weather Update delhi: फिर 38.3 डिग्री पहुंचा पारा, आज से मौसम बदलने के आसार,इन राज्यों में बारिश होने की उम्मीद

बागवान एम. डी. मुस्लेउद्दीन ने कहा कि यहां से हम लोगों को मार्केट मिल जाती है। मार्केट से ये होता है कि यहां से कस्टमर अपनी पसंद का इजहार करते हो और हम लोग कस्टमर को दे लेते हैं तो ये जो हमारी जो आम की वैल्यू बढ़ रही है पहचान बन रही है। कस्टमर तक पहुंच रही है तो ये एग्जीबिशन किसान के लिए अच्छा है। वहां जो उगाने वाले हैं उनके लिए भी ये एक पहल है। मैं समझता हूं कि आम जो हमारे देश का एक सर्वमान्य फ्रूट है। सबसे अच्छा फ्रूट है तो पूरी दुनिया में भी उगाया जाता होगा लेकिन हमारे देश का सबसे बेस्ट आम है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *