Delhi Weather : दिल्ली-NCR में दो दिन तक होगी झमाझम बारिश, गर्मी के कहर से मिलेगी राहत

Delhi- NCR Weather Update , Delhi- NCR Weather Today , Delhi- NCR Weather AQI , Delhi Weather Today , Delhi Weather Update , Delhi Aaj Ka Mausam

​Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर में हाल ही में गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक था और पिछले तीन  सालों  में अप्रैल महीने का सबसे ऊंचा न्यूनतम तापमान है ​हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। इन दिनों में हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।इसके बावजूद, 12 अप्रैल के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होने की संभावना है, जिससे गर्मी का असर बढ़ सकता है..Delhi Weather ​

Read also –बिहार में घरेलू विवाद के चलते युवक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में चार स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही। सबसे अधिक तापमान आया नगर में रिकॉर्ड किया गया। यहां अधिकतम तापमान 40.9 दर्ज किया गया। वहीं, सफदरजंग, रिज के अलावा पालम में भी पारा 40 डिग्री के पार चला गया। सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस, तो आया नगर मौसम केन्द्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

Read also- राहुल गांधी को पता नहीं है कि वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोलना है और क्या नहीं- रविशंकर प्रसाद

मौसम विभाग (IMD) की गाइडलाइंस के अनुसार, दिल्ली में जब अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर और सामान्य से 4.5°C या उससे ज्यादा हो जाता है, तो लू  की स्थिति मानी जाती है। और जब यह अंतर 6.5°C या उससे ज्यादा हो जाए, तब इसे गंभीर लू माना जाता है।इस बार के मौसम में कई बार अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5°C से ऊपर जा चुका है, जिससे लू की स्थिति बनी है। यह गर्म हवाएं और तेज धूप मिलकर शरीर पर सीधा असर डालती हैं और हीट स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ा देती हैं

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *