Delhi Zoo: दो महीने बाद खुला चिड़ियाघर, एवियन फ्लू के खतरे के बाद फिर लौटी रौनक

Delhi Zoo, Delhi zoo, avian flu, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar,

Delhi Zoo: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चिड़ियाघर दो महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद शनिवार को लोगों के लिए दोबारा खोल दिया गया। कई पक्षियों में एवियन फ्लू पाए जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।कई परिवार और प्रकृति प्रेमी 176 एकड़ में फैले चिड़ियाघर को देखने के लिए इसके खुलने का इंतजार कर रहे थे। इस चिड़ियाघर में 96 प्रजातियों के पशु, पक्षी और सरीसृप मौजूद हैं।

Read also- G20 Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे, अब ‘स्वयंभू विश्वगुरु’ जाएंगे- जयराम रमेश 

कई लोगों ने कहा कि लंबे समय तक बंद रहने की वजह से चिड़ियाघर में मौजूद अलग-अलग तरह के जानवरों को देखने के लिए वापस आने पर उनका उत्साह और खुशी और बढ़ गई है।शहर के कई स्कूलों के बच्चे तो चिड़ियाघर दोबारा खोले जाने के पहले ही दिन जानवरों को देखने के लिए पहुंच गए।अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने चिड़ियाघर खोलने से पहले 2021 एवियन इन्फ्लूएंजा एक्शन प्लान के तहत पूरी तरह से सफाई और कई परीक्षण किए हैं। Delhi ZooDelhi ZooDelhi ZooDelhi ZooDelhi Zoo

Read also- Film Haq : महिलाओं के लिए कांच की छत अब भी वही है- सुपर्ण एस वर्मा

लोगों ने भी कहा कि सुरक्षा के लिए शटडाउन जरूरी था। उन्होंने चिड़ियाघर को दोबारा खोले जाने पर खुशी जताई।28 से 31 अगस्त के बीच 12 पक्षियों की मौत की खबर मिलने के बाद एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर को 30 अगस्त से बंद कर दिया गया था।2016 और 2021 के बाद ये तीसरा मौका रहा जब एवियन इन्फ्लूएंजा से जुड़े मामलों की वजह से चिड़ियाघर को बंद करना पड़ा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *