राजधानी दिल्ली मे स्थित चिड़ियाघर पशु पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए मंगलवार 1 मार्च से फिर से खोल दिया गया है। लगभग पिछले 2 महीनों से कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था लेकिन अब कोरोना के मामलो मे सुधार आने के बाद से फिर से पर्यटकों के खोल दिया गया है।
Read Also भारतीय नागरिकों को हर हाल में आज ही राजधानी कीव खाली करने का अलर्ट जारी
चिड़ियाघर खुलने के बाद से काफ़ी तादात में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे। वही दूसरी और चिड़ियाघर में प्रशासन द्वारा भी कई प्रकार की तैयारियां भी कर ली गई है। चिड़ियाघर के डायरेक्टर धर्मदेव राय के मुताबिक चिड़ियाघर में एक दिन में केवल 4 हजार विजिटर्स को दो स्लॉट मे सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक ही जाने की अनुमति दी जा रही है साथ ही चिड़ियाघर मे प्रशासन द्वारा सभी सेक्शन सुपरवाइजर्स को कोविड अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। चिड़ियाघर में आने वाले सभी पर्यटकों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है, साथ ही ऑनलाइन टिकट होने के बाद ही पर्यटकों को प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।
चिड़ियाघर में घूमने आए पर्यटकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि हम पिछले लंबे समय से चिड़ियाघर खुलने का इंतजार कर रहे थे और अब वही चिड़ियाघर एक बार फिर से खुल चुका है इसके बाद काफी सारे पर्यटक चिड़ियाघर घूमने के लिए आ रहे हैं। पर्यटकों ने कहा कि चिड़ियाघर मे प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजिंग और टेंपरेचर चेक किया जा रहा है। साथ ही कोरोना के कारण ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों ने कहा कि चिड़िया घर में खाने वह पीने की किसी भी प्रकार की चीजें प्रशासन द्वारा ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
