Delhi Weather: इंसान ही नहीं जानवर भी परेशान, गर्मी से बचाव के लिए जू में किए गए खास इंतजाम

Weather: Not only humans but also animals are troubled by the increasing heat, special arrangements made for protection in the zoo, zoo, weather, delhi news, aaj ka mausam, delhi weather, tempreature, heatwave, heat, summer, animals, #zoo, #delhi, #weather, #WeatherUpdate, #summer, #rain, #heatstroke, #heat, #animals, #temperature-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi Zoo: दिल्ली में बढ़ते पारे की वजह से चिड़ियाघर में जानवरों के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं। जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए बाड़ों में कूलर और स्प्रिंकलर लगाए गए हैं। बाड़ों के अंदर मौजूद मिट्टी के तालाबों और पक्के पूलों में तीन से 10 दिन के गैप पर पानी बदला जा रहा है। पानी बदलने का समय बाड़े में मौजूद जानवरों की संख्या के हिसाब से है।

Read Also: Weather Update: गर्मी ने मचाया हाहाकार, पारा 49 के पार..

बता दें, गर्मी से बचाने के लिए जानवरों की डाइट में तरबूज, खरबूज और खीरे जैसे मौसमी फल और ग्लूकोज वाला पानी भी शामिल किया गया है। चिड़ियाघर के डॉक्टर जानवरों की सेहत पर लगातार नजर रख रहे हैं। चिड़ियाघर के अधिकारियों को उम्मीद है कि इन उपायों से जानवर गर्मी में होने वाली बीमारियों से बचे रहेंगे और तेज धूप और गर्मी में भी आराम से रह सकेंगे। पक्षियों और मांसाहारी जानवरों को सीधी धूप से बचाने के लिए उनके बाड़ों को हरे जाल से ढक दिया गया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इन उपायों से चिड़ियाघर आने वाले लोग भी जानवरों और पक्षियों को देखने का मजा ले सकेंगे।

Read Also: नई तकनीक से संसद की सुरक्षा को बेहतर किया गया है – लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क के आईएफएस डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि अब तक हमारे यहां जानवरों में कोई गंभीर बीमारी नहीं है। अगर जानवरों को लू लगती है तो हम पूरी तरह से उनकी देखभाल के लिए तैयार रहते हैं। हमारी पशु चिकित्सा टीम लाइफ सेविंग दवाओं से लैस है, जो हीट स्ट्रोक या गर्मी से जुड़ी बीमारियों के लिए पहले से ही स्टॉक में रखी जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने जानवरों की सर्दी की डाइट को गर्मियों की डाइट से बदल दिया है। हम मांसाहारी जानवरों को एक किलो या दो किलो कम मांस दे रहे हैं। इसके अलावा हमने शाकाहारी और सर्वाहारी (ओमनीवोरस) जानवरों की डाइट में पानी वाले फल और सब्जियों जैसे खीरा, तरबूज़ और दूसरे मौसमी फलों की मात्रा बढ़ा दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *