दिल्ली का पहला स्मॉग टावर अब पूरी क्षमता से चलना शुरू हो गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शुरुआत में स्मॉग टावर हवा को 80 फ़ीसदी तक साफ कर रहा है। 16 सदस्यों की एक्सपर्ट टीम इसके डाटा को मॉनिटर करेगी।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्मॉग टावर का मुआयना किया। गोपाल राय ने कहा कि स्मॉग टावर के शुरुआती परिणाम काफी अच्छे आए हैं। स्मॉग टावर के जरिये हवा में मौजूद pm10 और 2. 5 कि 80 फ़ीसदी तक साफ रहा है। आने वाले दिनों में स्मॉग टावर के आंकड़ों की निगरानी के लिए 16 सदस्यों की एक टीम भी बनाई गई है।
Read Also दिल्ली में शुरू हुआ सड़क सुरक्षित दिल्ली सुरक्षित अभियान
दिल्ली के पहले स्मॉग टावर में करीब एक हजार फिल्टर लगाए गए हैं जबकि 40 बड़े बड़े पंखों के माध्यम से प्रति सेकंड 1 हज़ार घनमीटर हवा साफ हो रही है। हालांकि एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि स्मॉग टावर की असली परीक्षा अब नवंबर दिसंबर के महीने में होगी जब pm10 और 2.5 की मात्रा 400 तक पहुंच जाती है।
फिलहाल स्मॉग टावर को जरूरत के मुताबिक पूरी क्षमता और कम क्षमता से चलाया जाएगा और साउंड से लेकर हवा की मॉनिटरिंग की जाएगी जिसकी प्राइमरी रिपोर्ट अगले 3 महीने में आएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

