दिल्ली एनसीआर में लगातार अब तापमान घटता जा रहा है, ऐसे में सुबह के समय कोहरा होने की वजह से हादसे देखने को मिल रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह भीषण हादसा देखने को मिला है। जब ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ आ रही बस हादसे के दौरान नीचे गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गौतम बुध नगर में हादसे पर रोक लगाने के लिए इस तरीके से ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कदम उठाये जा रहे है, जिससे हादसों पर रोक लगाई जा सके ।
आपको बता दें कि आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर ज्यादा धुंध होने के वजह से आगरा से नोएडा की तरफ आ रही बस हादसे का कारण बनी है हादसे के पीछे की वजह बताई जा रही है कि ज्यादा कोहरा पड़ने की वजह से यह हादसा हुआ है जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की हादसे के दौरान मौत हो गई है। करीब 2 घंटे तक पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद जो लोग फंसे हुए थे उनको निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद अब ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हादसों पर रोक लगाने के लिए तमाम जगहों पर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, वहीं लोगों को जागरूक किया जाएगा कि कोहरे में किन बातों का ध्यान रखे जिससे कि हादसों पर रोक लगाई जा सके।
Read also: घने कोहरे का असर अब रेलगाड़ियों पर भी, 30 मिनट से लेकर लगभग 7 घंटे तक देरी से चल रही ट्रेनें
गौतम बुध नगर के डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह ने बताया कोहरे के कारण होने वाले हादसों पर रोक लगाने के लिए रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे वही टोल पर मैसेज कन्वे किया जाएगा, जिससे कि लोगों को जानकारी रहे कि आगे कोहरा बढ़ रहा है। अगर विजुअल्टी 0 से 50 मीटर होगी तो टोल प्लाजा पर मैसेज के द्वारा लोगों को बताया जाएगा कि आगे हादसे हो सकते हैं, वहीं टोल पर गाड़ियों को रोकने का इंतजाम किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
