(अजय पाल)Delhi-NCR Weather : उत्तर भारत पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे की मार झेल रहा है । दिल्ली एनसीआर भी इन दिनों घने कोहरे की चादर से ढका है । दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले कुछ हफ्तों में तापमान मे भारी गिरावट दर्ज की जाएगी ।हाल में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया पारे में गिरावट के साथ पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं दिल्ली मे अधिक ठंड बढ़ेगी । उत्तर प्रदेश में भी ठंड और कोहरे के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में ठंड का अर्ल्ट जारी किया गया है और नए साल पर इन राज्यों में भयंकर कोहरा देखने को मिल सकता है ।
Read also-दिल्ली-एनसीआर का फिर घुट रहा दम: ठंड का साथ प्रदूषण का डबल अटैक , AQI 400 के पार – बरते सावधानी
एनसीआर में स्कूल बंद – आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में इन दिनों घना कोहरा पड़ रहा है । कोहरे के कारण दिल्ली से उडने वाली 15 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया । इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द किया गया। कोहरे के चलते दिल्ली, पंजाब और जम्मू के रूट की ज्यादातर ट्रेनें देर से चल रही है. तेजी से बढ़ती हुई ठंड के कारण गाजियाबाद व नोएडा में स्कूलों छुट्टी कर दी गई है।दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम है
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट – राजधानी दिल्ली समेत पूरा उतत्र भारत लगाता शुक्रवार को भी घना कोहरा देखने को मिला । इसके साथ ही सर्द हवाओं के चलने के कारण ठंड से लोग कापते नजर आए ।कोहरे के कारण सडक पर वाहन रेगते नजर आए।दिल्ली में शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट व 30 दिसंबर के लिए आरेंज और वर्ष के अंतिम व नए वर्ष के पहले दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

