Allu Arjun: पुष्पा-2 के प्रीमियर शो को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला है। इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ उमड़ी थी। इसी बीच एक दुर्घटना हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिनेमाघर में भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई और वहीं बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: Amritsar: सुखबीर सिंह बादल ने आनंदपुर साहिब में केसगढ़ गुरुद्वारे में बर्तन धोए
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि ये घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता अल्लू अर्जुन की झलक पाने के लिए सिनेमाघर में उमड़ पड़े। पुलिस ने बताया कि सिनेमाघर के प्रबंधन की ओर से अभिनेता और फिल्म के दूसरे सदस्यों के आने के बारे में कोई जानकारी या इंतजाम नहीं किए गए थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि भारी भीड़ आगे बढ़ी और सिनेमाघर में घुसने कोशिश कर रही थी जिसमें महिला और उसका बेटा भीड़ में फंस गए। लोगों के धक्के के दौरान ही दोनों दम घुटने से बेहोश हो गए।
Read Also: करोड़ों के मालिक और CM रहने के बाद भी ‘देवेंद्र फडणवीस’ के पास नहीं है कोई निजी कार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इतनी भारी भीड़ के लिए सिनेमा घर छोटा था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने महिला और उसके बेटे को ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR)’ देने की कोशिश की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला की मौत हो गई। उसके बेटे का इलाज किया जा रहा है। हालात को काबू करने के मकसद से पुलिस ने बढ़ती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
