Dhurandhar: अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने आदित्य धर की नई निर्देशित फिल्म “धुरंधर” की तारीफ करते हुए इसे “प्रेरणादायक” और “शानदार” बताया। मेड इन हेवन” और “द नाइट मैनेजर” जैसी सीरीज में काम कर चुकी शोभिता ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया।Dhurandhar
इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर. माधवन और राकेश बेदी भी नजर आ रहे हैं। फिल्म पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।Dhurandhar
Read Also:Haryana: कुरुक्षेत्र पहुंचे CM नायब सैनी, PM मोदी के मन की बात पर दिया बड़ा बयान
रमन राघव 2.0” की अभिनेत्री शोभिता ने फिल्म में सारा अर्जुन के अभिनय की भी खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, धुरंधर – वाह! वाह! वाह! सांस रोक देने वाली, दिमाग हिला देने वाली, प्रेरणादायक। किसी और फिल्म जैसी नहीं। शानदार। आदित्य धर और रणवीर सिंह को सलाम। सारा अर्जुन, क्या प्रतिभा है, क्या खूबसूरती है।”Dhurandhar
Read Also: UP: बागपत में खाप पंचायत ने सुनाया गजब फरमान, बच्चों के मोबाइल रखने पर लगाया पाबंदी
ये फिल्म आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपने बैनर बी62 स्टूडियोज के तहत जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर बनाई है।फिल्म के निर्माताओं ने इसके दूसरे भाग** का भी ऐलान कर दिया है, जो 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।Dhurandhar
