(योगेंद्र सैनी): राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर के बिरधाना गांव में पहुंचे और शिवरात्रि पर्व पर प्राचीन मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ झज्जर की विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रही। सांसद दीपेंद्र ने 4200000 से बने एक हॉल का उद्घाटन किया और अपनी ओर से मंदिर समिति को ₹1100000 की अनुदान राशि भी प्रदान की। विधायक गीता भुक्कल ने भी अपनी तरफ से ₹500000 की अनुदान राशि प्रदान की। इसके बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा निक्की यादव के गांव खेड़ी पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा बिरधाना गांव में भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद विशाल कुश्ती दंगल में भी पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान खिलाड़ियों को पदक जीतने पर करोड़ों रुपए की इनाम राशि प्रदान की गई। साथ ही सरकारी नौकरियां भी खिलाड़ियों को दी गई। उन्होंने कहा कि मंत्री संदीप सिंह पर भी शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि खिलाड़ियों का विश्वास बना रहे और खेलों में रुचि कायम रहे। वहीं गीता भुक्कल ने भी लोगों को कांग्रेस की जन हितैषी नीतियों से अवगत कराया।
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा इसके बाद खेड़ी गांव में निक्की यादव के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि निकी यादव हत्या में दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए और इसका फैसला फास्ट ट्रेक कोर्ट में होनी चाहिए।
Read also: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1000 नई बसें, सीएम खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
उन्होंने कहा कि वे भी संसद व कांग्रेस हरियाणा विधानसभा में मुद्दा उठाएंगे। ताकि कानून पर विश्वास लोगों का कायम रह सके। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और निक्की यादव को इंसाफ दिलवाना चाहिए। क्योंकि आज हरियाणा की काफी बेटियां दिल्ली में पढ़ाई के लिए जाती हैं तो दिल्ली में भी सुरक्षा मुद्दे पर सख्त कानून बनना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने भिवानी में गाड़ी में मिले दो शवों के मामले पर भी बोलते हुए कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाले यह घटना है दोषी चाहे कोई भी हो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

