यमुनानगर(राहुल सहजवानी): यमुनानगर में ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन ने 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड ईएसआई हॉस्पिटल में तैयार किया है, जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया की जिले में 1 जनवरी से सभी सार्वजनिक जगहों पर आने वाले नागरिकों के कोरोना सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी, इसको लेकर एक मीटिंग कर अधिकारियों को निर्देश भी जारी किये है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ अब ओमिक्रोन के मामलों ने प्रशासन को चिंता बड़ा दी है, जिला प्रशासन ने कोरोना ओर ओमिक्रोन से लड़ने के लिए तैयारियां कर ली है, जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि कोरोना के मामलो में बढ़ोत्तरी हो रही है इसको लेकर आइसोलेशन वार्ड को दोबारा से तैयार किया गया है और उनकी कैपेसिटी को बढ़ा दिया गया है, तो वही ईएसआई हॉस्पिटल को 25 बेड का किया गया है, जिले में 3 ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चल रहे हैं तो वही सेंपलिंग और वैक्सीनेशन ड्राइव जोरों पर चल रही है, जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के मामले जिले में बढ़ने लगे हैं, उसको देखते हुए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन अवश्य करें, उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से जाने से बचे और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर करते रहें।
read also दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू, अगले आदेश तक रहेगी सख्ती
विदेशो से आ रहे लोगो पर भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन नज़र बनाये हुए है। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अभी भी जिले में 20 लोग ऐसे हैं जो हाई रिस्क कैटेगरी में हैं, उनके भी सैंपल लिए गए हैं और उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की गयी है, प्रशासन हर मूवमेंट को मॉनिटर कर रहा है।
जिला उपाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि 25 दिसंबर से हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए थे। जिले में भी रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, उन्होंने कहा की अगर किसी को इमरजेंसी है, वही रात के समय सड़कों पर निकले अन्यथा लोग अपने घरों पर ही रहे। बेवजह सड़कों पर न निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी से हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार पब्लिक प्लेसिस पर आने वाले लोगों को दोनों डोज़ लगी होना अनिवार्य किया गया है। उसी को लेकर आज एक बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर इन पब्लिक प्लेसिस पर आ रहा है तो उन लोगों के कोरोना सर्टिफिकेट को चेक किया जाए, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए हैं की जिला सचिवालय, ज्यूडिशल कंपलेक्स, नगर निगम व अन्य कार्यालय पर जहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है, उन सभी जगहों पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए।
यमुनानगर में ओमिक्रोन के 3 मामले तो कोरोना के 14 एक्टिव केस है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, बेरहाल प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए तैयारियां तो कर ली है, लेकिन लोग कोरोना के नियमों का पालन करते नही नज़र आ रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
