गांधीनगर निकाय चुनाव में आप ने भरी हुंकार

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गाँधी नगर, गुजरात में 3 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनावों से पहले चुनावी हुंकार भरी। उन्होंने गाँधी नगर में रोड शो किया। इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने गुजरात की जनता का भरोसा तोड़ उनके साथ विश्वासघात किया है। लेकिन आम आदमी पार्टी गाँधी नगर की जनता के समर्थन से गुजरात में बदलाव की शुरुआत करेगी।

सिसोदिया ने कहा कि गाँधी नगर निकाय चुनाव भाजपा के फेलियर, भाजपा के प्रति जनता के टूटते विश्वास बनाम आम आदमी पार्टी का जनाधार, सूरत के ‘आप’ पार्षदों का काम और दिल्ली में ‘आप’ द्वारा किए गए काम के बीच है।

 

Read Also परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने फेसलेस सेवाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में ‘आप’ पहली बार चुनाव लड़ रही थी और लोगों ने बड़ी पार्टियों से उठकर ‘आप’ पर अपना भरोसा कायम किया था, ठीक वही विश्वास आज गाँधी नगर की जनता दिखा रही है। उन्होंने कहा कि आज लोगों का भाजपा से विश्वास उठ चुका है और लोगों ने कई बार भाजपा के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर कांग्रेस को चुना लेकिन कांग्रेस ने भी गाँधी नगर की जनता के साथ विश्वासघात और गद्दारी की। जनता के वोट को उनके समर्थन  और भरोसे को भाजपा को बेच दिया। इसलिए जनता आज विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है और उसपर भरोसा जता रही है।

सिसोदिया ने कहा कि पहली बार में ही सूरत में ‘आप’ को 27 सीटें मिली ये बहुत बड़ी उपलब्धि थी। उससे बड़ी उपलब्धि ये है कि आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जमीन पर उतर कर जनता के लिए काम कर रहे है। पहली बार लोगों को पता चल रहा है कि पार्षद का असल काम क्या होता है और ईमानदारी से काम करने वाला एक पार्षद मिल जाए तो काम कैसे होता है।

अपनी एक दिवसीय गाँधी नगर यात्रा पर मनीष सिसोदिया ने गाँधी नगर के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किया। गाँधी नगर के टाउन हॉल में जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा  द्वारा किए जा रहे अन्याय के खिलाफ आम आदमी पार्टी एक बड़ी लड़ाई लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की पूरे विश्व में चर्चा होती है। ये एजुकेशन मॉडल गुजरात में भी अपनाया जा सकता है। गुजरात के शिक्षक इतने सक्षम है कि वो यहां के एजुकेशन सिस्टम को बदल सकते है लेकिन यहाँ की सरकार इसके लिए उदासीन है और शिक्षकों को संसाधन नहीं देती है। जब दिल्ली में शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव आ सकता है। जनता को फ्री बिजली-पानी मिल सकता है तो गुजरात में क्यों नहीं। आप जनता के समर्थन के साथ गुजरात में भी बदलाव लाने का काम करेगी।
आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति और अरविंद केजरीवाल के विज़न से प्रभावित होकर यूथ आइकॉन युवराज सिंह जडेजा पार्टी में शामिल हुए।
आम आदमी पार्टी गाँधी नगर में होने वाले निकाय चुनावों में 11 वार्डों में अपने 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार रही है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *