राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने कोलकाता के अस्पताल का किया दौरा, मांगी रिपोर्ट

Doctor Rape-Murder Case: National Commission for Women team visited Kolkata hospital, sought report, nationwide strike, protest against murder, delhi, UP, MP, maharashtra, kolkata doctor case, kolkata news, kolkata trainee doctor, kolkata doctor news, #Nationwide, #WestBengal, #WestBengalNews, #kolkata, #hospital, #MamataBanerjee, #MurderCase, #maharashtra, #Nationwide, #WestBengal, #WestBengalNews, #kolkata, #hospital, #MamataBanerjee, #MurderCase, #maharashtra-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Doctor Rape-Murder Case: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की दो सदस्यों की टीम ने मंगलवार 13 अगस्त की सुबह पश्चिम बंगाल में कोलकाता के सरकारी आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया। एनसीडब्ल्यू की टीम उस सेमिनार हॉल में भी गई, जहां महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी।

Read Also: क्यों और कैसे हुई इंटरनेशनल लेफ्ट हेंडर्स डे की शुरुआत? जानें इनकी खास बात

बता दें, डेलिना खोंगडुप की अगुवाई में दो सदस्यों की एनसीडब्ल्यू टीम शहर पहुंचने के बाद लालबाजार के कोलकाता पुलिस के मुख्यालय में जांच अधिकारियों से मिलने गई। इसके बाद टीम पीड़िता के माता-पिता से मिलने पानीहाटी के घर पर गई। खोंगडुप ने इस अपराध को “जघन्य” और “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना” बताया।

Read Also: स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ाई, सुरक्षा बलों ने तेज की निगरानी

खोंगडुप ने कहा कि टीम ने अस्पताल से सभी रिपोर्ट मांगी हैं और अधिकारी उन्हें सभी रिपोर्ट देंगे। एनसीडब्ल्यू की सदस्य ने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा से जुड़ी खामियां हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने इसकी जांच करने की प्रतिबद्धता जताई है, लेकिन उन्हें कुछ वक्त चाहिए। शुक्रवार सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का शव मिला था और अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया गया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *