नई दिल्ली (साहिल भांबरी की रिपोर्ट)– उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना इलाके मे अज्ञात बदमाशों ने 3 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गईऔर तीसरा सख्श गंभीर रूप से घ्याल हो गया। शुरुवाती जांच में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच गैंगवार बताई जा रही है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला जहां आजकल किसी कि भी हत्या होना आम बात हो गई है। आए दिन यहां पर किसी ना किसी की गोली मार कर या चाकू मार कर हत्या कर दी जाती है और पुलिस लाख दावे करने के बावजूद भी इन वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बीती रात को भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयाल पुर थाना क्षेत्र मै बदमाशो के द्वारा 3 लोगो को गोली मार दी गई। 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक दयाल पुर के नेहरू विहार के रहने वाले है जिनके नाम फारूक उर्फ पहलवान और अब्दुल हामिद है जबकि तीसरे सख्श जिसे गोली लगी है उसका नाम जोसेफ है जो अस्पताल मै अपनी ज़िन्दगी की जंग लड़ रहा है।
Also Read- हापुड़: फैक्टरी में खोया बनाने के दौरान फटा बॉयलर, 15 लोग झुलसे
बताया जा रहा है बीती रात करीब 10 बजे के आसपास अब्दुल हामिद अपने ऑफिस मै बैठे हुए थे तभी 2 बाइक सवार आते है और उनके ऑफिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर देते है गोलियां अब्दुल को लगती है और उनकी मौत हो जाती है फिर वही बदमाश थोड़ी ही दूरी पर फारुक और जोसेफ नाम के शक्श को गोली मार देते है जिससे फारुक की भी मौत हो जाती है और बदमाश बढ़ी ही आसानी से मौके से फराफ हो जाते है मरने वालो के परिजन की माने तो ये पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

