दिल्ली। (रिपोर्ट- विनय सिंह) सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद पहले एनसीबी के चंगुल में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती आईं और फिर एनसीबी की पूछताछ में रिया के द्वारा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान समेत करीब 25 नाम लिए गए थे। जिसके बाद से एनसीबी इन सभी पर भी शिकंजा कसने की तैयारियों में लगी हुई है। ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने मीडिया ट्रायल के खिलाफ याचिका दाखिल कर कहा है कि मेरा नाम घसीटकर मुझे बदनाम किया जा रहा है।
आपको बता दें, अभिनेत्री रकुल प्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर ये मांग की है कि सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग्स मामले में उनका नाम आने के बाद मीडिया ट्रायल हो रहा है वह उस पर रोक लगवाना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उनके द्वारा हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की गई है। वहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार, एनबीए और प्रेस काउंसिल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
रकुल प्रीत द्वारा लगाई गई याचिका में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती के जिस बयान के आधार पर उनके ऊपर ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं रिया कोर्ट में उस बयान से मुकर चुकी हैं। यहीं नहीं उस बयान को जबरदस्ती में लिया गया बयान बताया है। मीडिया में उनके नाम को उछाला जा रहा है और उनकी छवि को बिगाड़ा जा रहा है। मीडिया उन्हें आरोपी बनाया जा रहा है ऐसे में घर और परिवार के लोगों को तकलीफ हो रही है। मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग के साथ रकुल ने कहा है कि जो चैनल उनकी छवि को खराब कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने याचिका में ये भी कहा कि उनको शूट के दौरान ये जानकारी मिली थी कि सुशांत सिंह केस से जुड़े ड्रग्स मामले में उनका और सारा अली खान का नाम रिया ने लिया था। इसके बाद मीडिया ने खबर चलाना शुरू कर दिया। रकुलप्रीत के वकील ने हाई कोर्ट से कहा है कि मीडिया रकुलप्रीत को प्रताड़ित कर रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
