Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को प्रकाशम बैराज के ऊपर से कृष्णा नदी में छलांग लगाने वाली एक 29 साल की महिला को समय रहते बचा लिया।घटना बैराज के गेट 66 और 67 के बीच हुई।अधिकारियों के मुताबिक महिला पारिवारिक विवाद की वजह से परेशान थी। सौभाग्य से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पास में ही एक मॉक ड्रिल कर रही थी। महिला को तुरंत ड्रोन की मदद से रेस्क्यू ट्यूब भेजा गया, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई।
Read also-जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने IED को किया नष्ट
एक पुलिस कर्मी ने बताया, “हम ड्रोन की मदद से बचाव अभियान का एक प्रशिक्षण सत्र कर रहे थे। हम लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ट्यूब और लाइफ जैकेट पहुंचाने में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मॉक ड्रिल कर रहे थे। ड्रिल के दौरान एक महिला ने गेट 66 और 67 के बीच प्रकाशम बैराज से कृष्णा नदी में छलांग लगा दी। हमारी टीम ने तुरंत महिला के लिए एक रेस्क्यू ट्यूब गिराया और छह सदस्यीय बोट टीम उसके पास पहुंची और उसे सुरक्षित किनारे पर ले आई।”
Read also-Tamil Nadu: खाकी फिर दागदार, पुलिस पर युवक को फर्जी केस में फंसाने का लगा आरोप
आंध्र प्रदेश पुलिस: हम ड्रोन की मदद से बचाव अभियान का एक प्रशिक्षण सत्र कर रहे थे। हम लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ट्यूब और लाइफ जैकेट पहुंचाने में ड्रोन के इस्तेमाल के लिए मॉक ड्रिल कर रहे थे। ड्रिल के दौरान एक महिला ने गेट 66 और 67 के बीच प्रकाशम बैराज से कृष्णा नदी में छलांग लगा दी। हमारी टीम ने तुरंत महिला के लिए एक रेस्क्यू ट्यूब गिराया और छह सदस्यीय बोट टीम उसके पास पहुंची और उसे सुरक्षित किनारे पर ले आई।”
