DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ यानी डूसू के चुनावों में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद सहित तीन पदों पर जीत हासिल की है। इससे कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई को केवल एक पद पर ही सीमित रहना पड़ा।एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 मतों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।एनएसयूआई उम्मीदवार राहुल झांसला (29,339 मत) ने एबीवीपी के गोविंद तंवर (20,547 मत) को हराकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।DUSU Election
एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 23,779 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के कबीर को हराकर सचिव पद पर जीत हासिल की। एबीवीपी की दीपिका झा ने लवकुश भड़ाना को हराकर केंद्रीय पैनल में संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की।स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) दोनों ही एक भी सीट नहीं जीत पाए। DUSU Election
Read also- ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग पूरी! सलमान खान का नया लुक और एक्शन सीन ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
एक्स पर एक पोस्ट में, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि पार्टी ने “इस अजीबोगरीब चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी – न केवल एबीवीपी के खिलाफ, बल्कि डीयू प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, आरएसएस-बीजेपी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी।””फिर भी, डीयू के हजारों छात्र हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे और हमारे उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई पैनल से नवनिर्वाचित डूसू उपाध्यक्ष राहुल झांसला और जीतने वाले अन्य सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ। हार हो या जीत, एनएसयूआई हमेशा आम छात्रों, उनके मुद्दों और डीयू को बचाने के लिए लड़ती रहेगी। हम और मज़बूत होते जाएँगे।”2024 के डूसू चुनावों में, एनएसयूआई ने सात साल के अंतराल के बाद अध्यक्ष पद और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी। एबीवीपी ने उपाध्यक्ष पद हासिल किया था।DUSU Election