(प्रदीप कुमार )- द्वारका एक्सप्रेस-वे के मुआयना प्रवास के अंतर्गत 4 परियोजनाओं से बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे का आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह , केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह , सांसद प्रवेश सिंह वर्मा और सांसद रमेश बिधुड़ी के साथ मुआयना किया।
9000 करोड़ रुपए की लागत से 29.6 किमी लंबाई का देश का पहला एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण अप्रैल 2024 में लगभग पूरा होगा। हरियाणा में 18.9 किमी सिंगल पिलर पर 34 मीटर चौड़ा और दिल्ली में 10.1 किमी लंबाई का यह एक्सप्रेसवे बन रहा है।
Read also –केसीआर ने मुक्केबाजी चैम्पियन निखत जरीन के प्रशिक्षण और कोचिंग के लिए दो करोड़ की राशि देने की घोषणा की
इस एक्सप्रेस वे का रोड नेटवर्क चार स्तर का है। टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के उपर फ्लाईओवर बन रहा है। एक्सप्रेसवे के दोनो तरफ 3-लेन की सर्विस रोड बनाई जा रही है। इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली में देश की सबसे चौड़ी 3.6 किमी लंबाई की 8-लेन टनल बनाई जा रही है। इससे हरियाणा और पश्चिम दिल्ली के लोगों की इंदिरा गांधी इंटरनैशनल हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी अच्छी होगी।
हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे पटौदी रोड (एसएच-26) में हरसरू के पास और फरूखनगर (एसएच-15 ए) में बसई के पास इंटरसेक्ट करेगा। इसके अलावा यह दिल्ली-रेवाड़ी रेललाईन में गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) के पास और भरथल में UER-II को भी क्रास करेगा। एक्सप्रेसवे के गुड़गांव के सेक्टर – 88, 83, 84, 99, 113 से होते हुए द्वारका सेक्टर-21 के साथ ग्लोबल सिटी से जोड़ा जाएगा। इस पूरे एक्सप्रेसवे में Intelligent Transport System (ITS) सुविधा होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
