Earthquake: जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप, 23 लोग घायल, दो फुट ऊंची सुनामी आई

Earthquake, Japan, earthquake, sanae takaichi, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, जापान, भूकंप, सुनामी, सनाए ताकाइची

Earthquake: उत्तरी जापान में सोमवार देर रात 7.5 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके कारण 23 लोग घायल हो गए और प्रशांत तटवर्ती इलाकों में सुनामी आ गई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।प्राधिकारियों ने भूकंप बाद के झटके आने और अत्यंत शक्तिशाली भूकंप के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी है।जापान सरकार देर शाम आए भूकंप और सुनामी से हुए नुकसान का अब भी आकलन कर रही है।Earthquake Earthquake Earthquake 

जापान के मुख्य होन्शू द्वीप के सबसे उत्तरी प्रांत आओमोरी के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया था।आओमोरी प्रांत के हाचिनोहे शहर में एक दुकान के मालिक नोबुओ यामादा ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके से कहा, ‘‘मैंने कभी इतना भीषण भूकंप नहीं देखा।Earthquake

Read also-यूपी में कड़ाके की ठंड, दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा परेशान! प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि आओमोरी के दक्षिण में इवाते प्रांत के कुजी बंदरगाह में 70 सेंटीमीटर (दो फुट, चार इंच) तक की सुनामी मापी गई और क्षेत्र के अन्य तटीय इलाकों में 50 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई।अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक गंभीर रूप से घायल है।एनएचके की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर सामान गिरने के कारण घायल हुए।

इसके अलावा, हाचिनोहे के एक होटल में कई लोग घायल हुए और तोहोकू में एक व्यक्ति उसकी कार के गड्ढे में गिर जाने से मामूली रूप से घायल हो गया।मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई, जो पहले जताए अनुमान 7.6 से कम है। उसने कुछ इलाकों में तीन मीटर (10 फुट) तक की सुनामी की लहरें उठने की ‘चेतावनी’ जारी की थी जिसका स्तर बाद में कम कर इसे ‘परामर्श’ कर दिया गया।मुख्य कैबिनेट सचिव मिनोरू किहारा ने निवासियों से परामर्श हटाए जाने तक ऊंचे स्थानों पर जाने या आश्रय लेने का आग्रह किया।Earthquake 

उन्होंने बताया कि लगभग 800 घरों में बिजली गुल है और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शिंकानसेन बुलेट ट्रेन और कुछ स्थानीय लाइन निलंबित कर दी गई हैं।किहारा ने बताया कि क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में सुरक्षा जांच की जा रही है लेकिन चिंता करने वाली कोई बात सामने नहीं आई है।जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने संवाददाताओं को दिए संक्षिप्त बयान में कहा कि सरकार ने नुकसान की सीमा का तत्काल आकलन करने के लिए एक आपातकालीन कार्यबल का गठन किया है।मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप हाचिनोहे से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर-पूर्व में तथा समुद्र की सतह से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) नीचे आया।Earthquake

Read also-गुजरात पुलिस ने 719 करोड़ रुपये के साइबर अपराध करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, बैंक कर्मचारी समेत 10 गिरफ्तार

एनएचके ने बताया कि मंगलवार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर अधिकारियों ने उत्तरी जापान में प्रशांत तटरेखा के लिए सुनामी संबंधी सभी परामर्श हटा लिए।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने मंगलवार तड़के होन्चो से लगभग 122 किलोमीटर (76 मील) दक्षिण में 35 किलोमीटर की गहराई पर 5.1 तीव्रता का एक और भूकंप आने की सूचना दी।इस संबंध में कोई अन्य विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *