( प्रदीप कुमार )- कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोपों पर तथ्यों के साथ पलटवार किया है। कांग्रेस ने ED के आरोपों को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छवि धूमिल करने की साजिश करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि यह साजिश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रची गई है। विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार निश्चित है, इसलिए प्रधानमंत्री और भाजपा ने ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी।
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चुनावों में भाजपा के लिए मुख्य हथियार ED और इनकम टैक्स बन जाती है। कर्नाटक में चुनाव के दौरान ही 100 कांग्रेस उम्मीदवारों पर छापेमारी की गई थी। अब छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही हैं। चुनावों में हार देखकर भाजपा अपने आखिरी हथियार ED का इस्तेमाल करती है। ED की इस पूरी कार्रवाई का मकसद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को धूमिल करना है।
वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में मार्च 2022 से छत्तीसगढ़ सरकार कार्रवाई कर रही है। अभी तक छत्तीसगढ़ पुलिस ने 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 70 से अधिक केस दर्ज हुए हैं। 191 लैपटॉप, 865 मोबाइल, डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति, 41 लाख से अधिक नकद और 16 करोड़ के अनुमानित मूल्य के बैंक खाते जब्त किए हैं। डेढ़ साल बाद चुनाव में जब चार दिन बचे हैं तो केंद्र सरकार के निर्देश पर ED की एंट्री होती है। एक कहानी सुनाई जाती है कि हमने ऐसे शख्स को पकड़ा है जो दुबई से पैसे लेकर छत्तीसगढ़ आया और यहां चुनाव के लिए पैसे दिए जाने थे। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि पहले आरोप लगाए जाते हैं और फिर अंत में कहा जाता है कि इसकी जांच करेंगे।
Read Also: महादेव ऐप पर सियासी घमासान, CM बघेल पर ED के दावे को लेकर PM मोदी ने भी दुर्ग से साधा निशाना
सिंघवी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ED द्वारा अफसरों को परेशान किया जा रहा है। इन अफसरों के बारे में चार्जशीट में कोई भी तथ्य नहीं दिया गया है। इनको बताया नहीं जाता कि ये अभियुक्त हैं या इन्हें साक्ष्य के रूप में बुलाया जा रहा है। ED भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट बन गया है। यह ED नहीं, बल्कि झूठ का कार्यालय है। यह भी सबको पता है कि भाजपा की ED के साथ साझेदारी-सहयोग भी है। हार को करीब देखकर भाजपा का ED के साथ गठबंधन भी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों में भाजपा की हार निश्चित है, इसीलिए प्रधानमंत्री और भाजपा ने ED और सीबीआई का दुरुपयोग शुरू कर दिया है। यह प्रतिशोध की राजनीति है। ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में मार्च 2022 से छत्तीसगढ़ सरकार कार्रवाई कर रही है। ओडिशा, दिल्ली, मध्य प्रदेश में छापे मारे गए हैं, लेकिन राज्य की पुलिस दुबई में छापे नहीं मार सकती है। केंद्र को कार्रवाई करनी है, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया है। दूसरी तरफ, इन ऐप पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू करके केंद्र सरकार ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप को कानूनी दर्जा दे दिया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आरोपों पर पूछे एक प्रश्न के उत्तर में जयराम रमेश ने कहा कि 24 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मांग की थी कि महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और ऐप के मालिक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को फ़ौरन गिरफ्तार करना चाहिए। केंद्र सरकार ने इस संबंध में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की और दोषियों को भाजपा सरकार ने गिरफ्तार नहीं किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

