ED: प्रवर्तन निदेशालय ने गुुरुवार 8 जनवरी को कोयला घोटाले को लेकर कोलकाता में I-PAC के दफ्तर में रेड की. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वर्तन निदेशालय ने I-PAC के प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर भी छापेमारी की । ED:
Read also- पटना में ज्वेलर्स एसोसिएशन का फैसला, चेहरा ढककर आने वालों को दुकान में घुसने की इजाजत नहीं
कोलकाता में I-PAC के ऑफिस में ED की छापामारी, मौके पर पहुंचीं CM ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर लगाएं गंभीर आरोप, कहा- “क्या पार्टी की Hard Drives और उम्मीदवारों की सूची इकट्ठा करना ED और अमित शाह का काम है? गृह मंत्री, जो देश की रक्षा नहीं कर सकते, मेरी पार्टी के सारे दस्तावेज ले जा रहे हैं. अगर मैं भाजपा के पार्टी कार्यालय पर छापा मारूं तो क्या होगा?। ED:
Read also- Haryana: रेवाड़ी में चोरों का आतंक, 18 दुकानों को निशाना बनाया …चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
ईडी के छापे के दौरान I-PAC के सॉल्ट लेक ऑफिस का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वो हमसे राजनीतिक रूप से लड़ें और बंगाल जीतें, उन्होंने हमारे कागजात क्यों चुराए?
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के घर जाने को केंद्रीय एजेंसी की जांच में “असंवैधानिक और दखलअंदाजी” बताया। उन्होंने कहा कि ईडी को मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
सुवेंदु अधिकारी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान उनके जैन के घर जाने के तुरंत बाद पत्रकारों से कहा, “मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री और कोलकाता पुलिस कमिश्नर का जाना अनैतिक, असंवैधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा दखल था।आई-पीएसी तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेल का भी काम देखती है।
