पटना में छात्रों ने की एजुकेशन सिस्टम सुधारने और रोजगार मुहैया करवाने की मांग

Education System in Budget 2024: Students in Patna demand to improve the education system and provide employment, Modi Govt 3,0 Budget 2024,Education Budget 2024, Aam Budget 2024, Union Budget 2024, Education Loan, #modi, #budget, #Budget2024, #education, #aambudge, #UnionBudget2024, #UnionBudget, #EducationLoan, #NirmalaSitharaman, #Bihar, #bihareducation, #education, #educational, #educationmatters, #educationsystem, #patna, #PatnaNews-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Education System in Budget 2024: आगामी केंद्रीय बजट से पहले, पटना में छात्रों और शिक्षकों ने अपनी मांगें जाहिर की हैं। छात्र एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और रोजगार के ज्यादा मौके मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं।

Read Also: बाइडन ने ट्रंप पर हुए हमले के बाद लोगों से की एकजुटता की अपील, सिक्योरिटी रिव्यू का दिया आदेश

बता दें, पटना के टीचर आशुतोष झा ने एजुकेशन सिस्टम में सुधार और रोजगार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि भारत में सबसे बड़ी युवा आबादी है, इसलिए मेरी मांग आईआईटी, एनआईटी और दूसरे तकनीकी संस्थानों की संख्या बढ़ाने की है। एक छात्रा ने भी बेरोजगारी दूर करने की बात कही। उन्होंने छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने और पेपर लीक पर रोक लगाने का आग्रह किया।

Read Also: वर्जीनिया में ‘हिंदू फॉर ट्रंप’ के सदस्य ‘ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब’ के बाहर हुए इकट्ठे 

छात्रों ने आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों जैसे संस्थानों में इंवेस्टमेंट और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार इसमें प्राइवेट सेक्टरों को इन्वॉल्व करे। पटना के टीचर गुरु रहमान ने कृषि, रक्षा, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास में इंवेस्टमेंट बढ़ाने की मांग की। उन्होंने जनता को राहत देने के लिए टैक्स में छूट की मांग भी की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *