यमुनानगर– रादौर में बल्ल्भगढ़ की घटना से गुस्साए बजरंग दल के सदस्यों ने बुबका चौंक पर लव जिहाद का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा गुस्साए लोगों ने सरकार से आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग भी की।
आपको बता दें कि फरीदाबाद के बल्ल्भगढ़ में एक तरफा प्यार में एक युवक द्वारा छात्रा की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले पर पूरा देश गुस्से में हैं। इसकी को लेकर भड़के बजरंग दल के सदस्यों ने आज रादौर के बुबका चौंक पर लव जिहाद का पुतला फूंककर अपना रोष जाहिर किया। इस अवसर पर बजरंग दल के सदस्यों ने सरकार से आरोपी को फांसी की दिए जाने की मांग की।
Also Read: निकिता मर्डर- 12वीं से ही निकिता के पीछे पड़ा था तौसिफ, परिवार ने की ‘एनकाउंटर’ की मांग
पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी मंडल महामंत्री धनपत सैनी व बजरंग दल के प्रचार प्रमुख अखिल काम्बोज ने कहा की बलभगढ़ की घटना काफी भयानक है, जहाँ पर एक जिहादी युवक द्वारा उस छात्रा की निर्मम हत्या की गई है। जिसका पूरा समाज विरोध करता है। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है की उक्त आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।
NSUI ने भी किया विरोध प्रदर्शन
निकिता को इंसाफ दिलाने की आवाज देश के हर कोने से निकल कर सामने आ रही है छात्र संगठन जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर निकिता के दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। फरीदाबाद के सेक्टर 12 में लघु सचिवालय के बाहर एनएसयूआई छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। एनएसयूआई फरीदाबाद के प्रधानमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था लाचार हो चुकी है और अपराधी किस्म के लोग खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
साथ ही उन्होंने अनिल विज के उस बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक परिवार की बेटी मार दी जाती है और अनिल विज परिवार को सुरक्षा देना भी पर्सनल बताते हैं। उन्होंने कहा की निकिता के परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है इसीलिए वह परिवार सुरक्षा की गुहार लगा रहा है हरियाणा में मोदी सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह से फेल है क्योंकि बेटियों की तो खुलेआम हत्या की जा रही है उन्होंने कहा कि जब तक निकिता के आरोपियों को मौत नहीं मिलेगी और निकिता को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे।
एक तरफा प्यार में छात्रा की यूँ की गई निर्मम हत्या का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी न जाने कितनी बेटियां अपनी जान गंवा चुकी है,ऐसे में सरकार को इस प्रकार के मामलों में तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

