पुणे में पीएम मोदी: वो दिन जल्द आएगा जब देश के लोग बुलेट ट्रेन में सफर करेंगे

Pm On Jharkhand

PM Modi at Pune Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे में चुनावी रैली को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार ने अपने 10 साल में जितना इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया था उतना तो हम एक साल में इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने में कर देते हैं।पीएम ने ये भी कहा कि वो दिन जल्द आएगा जब लोग देश की पहली बुलेट ट्रेन में सफर करेंगे।पुणे में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे दौर में मतदान होगा

Read also-बिहार के बगहा में भीषण अग्निकांड, 150 घर जलकर खाक, दो लोगों की मौत

प्रधानमंत्री ने कहा आप मुझे बताइए, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उससे हमें विश्वास पैदा होता है कि नहीं होता है। यहां पूणे मेट्रो देखिए, पुणे एयरपोर्ट का नया रूप देखिए, पालखी मार्ग देखिए, समृद्धि महामार्ग देखिए, जगह जगह को कनेक्ट करती सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन देखिए। ये सब आधुनिक हो रहे भारत की तस्वीर है। जीते जागते सबूत हैं और पुणेवासी लिख लीजिए महाराष्ट्र के मेरे भाई बहन ये मोदी की गारंटी है।

Read Also: Jammu Kashmir: गुरेज घाटी में भारी बर्फबारी, बांदीपोरा-गुरेज मार्ग बंद

वो दिन भी आने ही वाला है जब आप देश की पहली बुलेट ट्रेन में ट्रैवल करेंगे। कांग्रेस ने अपने दस सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना खर्च किया। ये आंकड़ा याद रहेगा, देखिए आपको याद रखना पड़ेगा, ये पुणे है और पुणे कुछ भूलता नहीं है, आंकड़ा याद रखेंगे आप। डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की जो रिमोट वाली सरकार थी उसने 10 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना खर्चा किया हम एक साल में उतना खर्चा करते हैं। ये आंकड़ा याद रहेगा बड़ी आसानी से आप बता सकते हैं लोगों को।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *