Virendra Sachdeva News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों, ऑटो और कैब चालकों से बातचीत की।उनके स्टेशन पहुंचते पर कुलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारों लगाए।वैष्णव ने ऑटोरिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनीं। रेलमंत्री ने उनकी कामकाजी परिस्थितियों में सुधार का वादा किया।
Read also-अजमेर दरगाह में चढ़ाई गई उद्धव ठाकरे की चादर, मांगी अमन-चैन की दुआ
अश्विनी वैष्णव ने कहा, “रेलवे में कुली भाईयों का और ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक भाईयों का बहुत बड़ा योगदान है और हमारे जो यात्री रेलवे स्टेशन पर आते हैं, उसके लिए कुली भाईयों, ऑटो ड्राइवर और टैक्सी ड्राइवर भाईयों का बहुत बड़ा रोल है, आज उनकी बात सुनी। कुछ समाधान यहीं पर हो गए औऱ कुछ समाधान पॉलिसी के हैं और किस तरह से उनके जीन में सुधार आये, इसका प्रयास करेंगे।”
रेल मंत्री ने ऑटोरिक्शा चालकों को भरोसा दिया कि उनकी चिंताओं का हल निकाला जाएगा और पार्किंग शुल्क आधा करने के साथ सर्दियों और मानसून के समय रेलवे स्टेशन पर एक “आराम घर (शौचालय)” का निर्माण किया जाएगा।
Read also-UP News: संभल हिंसा पर बिफरे अखिलेश यादव, यूपी सरकार को लिया आड़े हाथ!
वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष- देखिए माननीय रेल मंत्री और प्रधानमंत्रीजी का हम शुक्रगुजार करते हैं कि लगातार ये भाई हम लोगों के संपर्क में थे, जिनकी छोट-छोटी समस्याएं थीं, जिनको हमने उन तक पहुंचाया और उन्होंने कहा कि मैं स्वयं आकर उनके बीच में सुनुंगां और उनसे बात करूंगा और हाथ के हाथ उन्होंने घोषणाएं भी की हैं और आज से ही वो रेट भी कम हो जाएंगे और उन्होंने जो डिमांड की हैं, उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी दे दिये हैं तो माननीय प्रधानमंत्रीजी का जो संदेश है कि समाज के हर वर्ग के काम के लिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संपर्क करे, उनके काम को पूरा करे। इसका हमने जीता-जागता उदाहरण हमने देखा है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
