दिल्ली में चुनाव आयोग जल्द ही चुनावी तारीख का ऐलान करेगा। संभावना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा अगले हफ़्ते 6 जनवरी या इसके बाद कभी भी हो सकती है। 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद चुनाव आयोग कभी भी चुनावी तारीख घोषित कर सकता है।
Read Also: दिल्ली के चुनावी घमासान में एंट्री करते हुए पंजाब कांग्रेस नेताओं ने AAP के झूठे और फर्जी वादों से किया दिल्लीवालों को आगाह
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा अब अगले हफ्ते में कभी भी हो सकती है। वैसे जो जानकारी मिल रही है, उसमें 6 या 7 जनवरी को इसकी घोषणा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली चुनाव 12 फरवरी के आसपास कराए जा सकते है। चर्चा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली चुनाव होगा। वहीं 15 फरवरी के बाद नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है।बीते कल शुक्रवार को भी चुनाव आयोग ने अपने आला अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर अहम बैठक की है।
दरअसल, माना जा रहा है कि 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद चुनाव आयोग कभी भी चुनावी तारीख घोषित कर सकता है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव को चुनाव आयोग 18 फरवरी से पहले सम्पन्न करना चाहता है, क्योंकि 18 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सेवानिवृत्त भी हो रहे है।
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फिलहाल 23 फरवरी तक का है। ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में दिल्ली चुनाव को कराने की तैयारी है। चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फिलहाल 23 फरवरी तक का है, ऐसे में चुनाव को 18 फरवरी के बाद भी कराया जा सकता है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त की सेवानिवृत्ति को देखते हुए इसे 18 फरवरी से पहले संपन्न कराने की तैयारी है।
Read Also: कुरुक्षेत्र: मां भद्रकाली के दर्शन कर CM सैनी ने किया श्री देवीकूप मंदिर में 51 फुट की विराट ‘माँ’ संरचना का शिलान्यास
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में एक ही चरण में मतदान संपन्न होगा और मतों की गिनती 15 या 16 फरवरी को हो सकती है। वहीं दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजाने से पहले ही चुनावी माहौल ने जोर पकड़ लिया है। आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है वहीं कांग्रेस पार्टी ने अब तक 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है तो बीजेपी ने भी आज अपनी पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। फिलहाल दिल्ली विधानसभा में चुनाव मुकाबला इन्हीं तीनों दलों के बीच है ऐसे में दिल्ली में विधानसभा चुनाव का त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।